
दिल्ली में लगातार बढ़ते वाहनों की वजह से यातायात व्यवस्था ठप हो गई है
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को 260 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना की नींव रखेंगे. इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में वाहनों की भीड़ भाड़ कम करना है. परियोजना में धौला कुआं के निकट राजमार्ग खंड को चौड़ा करना भी शामिल है.
सरकारी बयान के अनुसार सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री गडकरी 14 अगस्त को धौला कुआं से इन्दिरा गाँधी हवाई अड्डे को जाने वाले मार्ग पर इस नई परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
बयान के अनुसार इस परियोजना के लिए रक्षा मन्त्रालय ने 13 एकड़ जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तान्तरित करने पर सहमति व्यक्त की है. परियोजना के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी है और इस पर अक्टूबर 2017 से कार्य शुरू होने की आशा है.
परियोजना का कार्य 18 महीने में पूरा किया जाना है. इसमें एनएच 8 पर मेट्रो स्टेशन के सामने सड़क को सिग्नल मुक्त किया जायेगा. गुड़गांव से दिलली की तरफ आने वाले दायें कैरिजवे पर फ्लाईओवर का निर्माण करने का प्रस्ताव है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकारी बयान के अनुसार सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री गडकरी 14 अगस्त को धौला कुआं से इन्दिरा गाँधी हवाई अड्डे को जाने वाले मार्ग पर इस नई परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
बयान के अनुसार इस परियोजना के लिए रक्षा मन्त्रालय ने 13 एकड़ जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तान्तरित करने पर सहमति व्यक्त की है. परियोजना के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी है और इस पर अक्टूबर 2017 से कार्य शुरू होने की आशा है.
परियोजना का कार्य 18 महीने में पूरा किया जाना है. इसमें एनएच 8 पर मेट्रो स्टेशन के सामने सड़क को सिग्नल मुक्त किया जायेगा. गुड़गांव से दिलली की तरफ आने वाले दायें कैरिजवे पर फ्लाईओवर का निर्माण करने का प्रस्ताव है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं