विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

दिल्ली : युवक के किराए के कमरे में मिली 19 वर्षीय युवती की लाश

दिल्ली : युवक के किराए के कमरे में मिली 19 वर्षीय युवती की लाश
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में मंगलवार को एक घर में 19 साल की एक युवती की लाश मिली। मृतक निकिता के शव पर चाकू के वार के निशान थे और उसका शव एक युवक के किराए के घर से मिला।

युवक ने दावा किया कि वह घटना के समय घर पर नहीं था। घटना का पता रात करीब आठ बजे चला। पुलिस ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) परमादित्य ने कहा, 'हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं।' युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। उसने कहा है कि वह पीड़िता को नहीं जानता था।

पुलिस ने किसी तीसरे इंसान द्वारा हत्या को अंजाम देने की आशंका से इनकार नहीं किया है जो युवक का कोई जानकार हो सकता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटेल नगर, युवती की लाश, युवक, निकिता, Girl, Patel Nagar, Murder