उत्तर दिल्ली नगर निगम (NDMC) की एक निर्दलीय महिला पार्षद ने ‘‘भेदभाव किए जाने'' का आरोप लगाते हुए सदन के अंदर आत्मदाह की धमकी दी. महिला पार्षद की धमकी के समय सदन की कार्यवाही चल रही थी. उत्तर दिल्ली के महापौर ने यह जानकारी दी.
उत्तर दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने दावा किया, ‘‘मलका गंज की पार्षद गुड्डी देवी ने एक बोतल में केरोसिन तेल के साथ निगम सदन में प्रवेश किया और आत्मदाह करने की धमकी दी. वह अपने वार्ड से कुछ साल पहले स्वच्छता कर्मियों के स्थानांतरण पर अपनी शिकायत व्यक्त कर रही थी.''
पार्षद पायल पटेल बोलीं, 'कांग्रेस-बीजेपी के प्रति नाराजगी AAP की सफलता का राज'
पार्षद ने स्वयं के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया. हालांकि, महापौर ने इन आरोपों को खारिज किया. महापौर ने बताया कि वह पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहे हैं कि बोतल में केरोसिन तेल के साथ वह सदन में कैसे प्रवेश कर सकती हैं.
VIDEO: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पार्षदों की बैठक में आतंकी हमला, पार्षद समेत दो की मौत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं