विज्ञापन

दिल्ली में दो खूंखार लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ के बाद दबोचे गए

दोनों लुटेरे सुनसान जगहों पर घूमने वालों को निशाना बनाते थे. वारदात की रात भी उन्होंने अमेरिकी नागरिक से मोबाइल लूट लिया था और 29 जून को भी किसी नई वारदात की फिराक में थे.

दिल्ली में दो खूंखार लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ के बाद दबोचे गए
पुलिस ने दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. मामले की जांच जारी है.
  • अमर कॉलोनी में अमेरिकी नागरिक से लूट के मामले में दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
  • लुटेरों के नाम जतिन उर्फ मोगली और अक्षय हैं, जो 26 जून को फरार थे.
  • आरोपीयों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
  • मुठभेड़ में दोनों लुटेरों के पैरों में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजधानी के अमर कॉलोनी इलाके में अमेरिकी नागरिक से लूट करने वाले दो खूंखार लुटेरों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों के नाम जतिन उर्फ मोगली और अक्षय हैं. ये दोनों 25/26 जून की रात डीडीए आस्था कुंज पार्क में अमेरिकी युवक से मोबाइल लूट और चाकू से हमला करने के मामले में फरार थे. स्पेशल स्टाफ, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम ने आरोपियों को शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. दोनों ओर से 3-3 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी. उनके पास से एक  पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं.

क्या है पूरा मामला

26 जून को अमर कॉलोनी थाने में एक अमेरिकी नागरिक अराडोम बेला खान के साथ लूट और हमले की शिकायत मिली थी. पीड़ित उस रात अपने दोस्त के साथ आस्था कुंज पार्क के रास्ते होटल लौट रहा था, तभी दो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया और उसका मोबाइल छीन लिया. युवक के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं और उसे सर्जरी के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस गंभीर वारदात के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने इलाके के सीसीटीवी खंगाले, संदिग्धों की पहचान की और शनिवार 29 जून की सुबह 1:30 बजे एक सूचना के आधार पर आस्था कुंज पार्क के पास जाल बिछाया गया.

सुबह करीब 5:10 बजे दोनों लुटेरे पार्क से बाहर निकलते दिखे. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदले में उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी. पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर डागर और हेड कांस्टेबल महेंद्र की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी 5वीं क्लास के बाद स्कूल छोड़ चुके हैं और गलत संगत में पड़कर नशे के आदी हो गए. जतिन उर्फ मोगली पहले भी हमले के मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. मामले की जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com