फाइल फोटो
- दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला
- फिर चल रही है धूल भरी आंधी
- हल्की बारिश की भी है संभावना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है. धूल भरी आंधी के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं. अचानक तेज आंधी-तूफान के बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. आंधी-तूफान की शुरुआत करीब 3.40 बजे हुई. मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है. गौरतलब है कि बीते रविवार को भी उत्तर-भारत के कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी. रविवार को आए तूफान में अलग-अलग राज्यों में कुल 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है.जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए है. मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की गर्मी में कुछ असमान्य घटित हो रहा है.
यह भी पढ़ें : तूफ़ान ने बरपाया कहर: देशभर में लील ली 67 लोगों की जिंदगी, अकेले यूपी में 39 की मौत
इस साल अब तक मई में उत्तर भारत को तीन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आंधी और तूफान का सामना करना पड़ा है और 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी. उत्तर भारत में ग्रीष्म के दौरान धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश सामान्य घटना है.मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पहलावट ने कहा कि लेकिन इस तरह की तीव्रता नहीं रहती. पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता असमान्य रूप से अधिक है.मौसम विभाग की ओर से आंधी तूफान को लेकर इस बार 14 मई से 18 मई तक चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी
यह भी पढ़ें : तूफ़ान ने बरपाया कहर: देशभर में लील ली 67 लोगों की जिंदगी, अकेले यूपी में 39 की मौत
इस साल अब तक मई में उत्तर भारत को तीन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आंधी और तूफान का सामना करना पड़ा है और 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी. उत्तर भारत में ग्रीष्म के दौरान धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश सामान्य घटना है.मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पहलावट ने कहा कि लेकिन इस तरह की तीव्रता नहीं रहती. पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता असमान्य रूप से अधिक है.मौसम विभाग की ओर से आंधी तूफान को लेकर इस बार 14 मई से 18 मई तक चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं