विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2018

अगले साल दिल्ली से आगरा सहित कई अन्य स्थानों के लिए चलेंगी यह खास बसें

फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आगरा समेत कई अन्य स्थानों के लिए डीटीसी की सीएनजी बस सेवा शुरू होगी

अगले साल दिल्ली से आगरा सहित कई अन्य स्थानों के लिए चलेंगी यह खास बसें
प्रतीकात्मक फोटो.
  • राष्ट्रीय राजधानी के आसपास हरित गलियारा बनाना मकसद
  • दिल्ली से आगरा, जयपुर, हरिद्वार और चंडीगढ़ के लिए चलेंगी बसें
  • लंबी दूरी पर आठ बसें अगले साल चलाने की योजना बनाई गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है. सीएनजी से चलने वाली ये बसें फिलहाल पायलट आधार पर चलाई जाएंगी. इस पहल का मकसद राष्ट्रीय राजधानी के आसपास हरित गलियारा बनाना है.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें टाइप 4 सिलेंडर के लिए सुरक्षा मंजूरी मिल गई है. यह पालीमर या फाइबर आधारित होगा. यह हल्का है और हमने इसका बसों में परीक्षण किया है. हमने इन बसों को दिल्ली से आगरा, जयपुर, हरिद्वार और चंडीगढ़ के लिए फरवरी से चलाने का निर्णय किया है. हम इसे हरित गलियारा कहेंगे क्योंकि इसमें स्वच्छ ईंधन का उपयोग किया जाएगा.''

मंत्री ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के ग्राहकों के लिए विभिन्न डिजिटल पहल की शुरुआत से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में यह जानकारी दी. पायलट परियोजना के बारे में और जानकारी देते हुए प्रधान ने कहा, ‘‘यह सेवा परीक्षण आधार पर शुरू की जा रही है. यह परियोजना अंतत: वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक साबित होगी. उसके बाद अन्य बसें दूसरे मार्गों पर चलाई जाएंगी.''

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिलेंडर का आयात जर्मनी से किया जा रहा है और ये हल्के हैं. इससे बसें एक बार ईंधन लेकर 700 किलोमीटर तक जा सकती हैं. मौजूदा सीएनजी बसों में स्टील के पांच सिलेंडर लगते हैं. इसमें 100 किलो ईंधन क्षमता होती है. नई बसों में सात फाइबर सिलेंडर होंगे जिसमें 300 किलो सीएनजी रखी जा सकती है. मौजूदा बसों की कीमत 32 लाख रुपये है जबकि फाइबर सिलेंडर युक्त बसों की कीमत 39 लाख रुपये है क्योंकि प्रत्येक सिलेंडर की कीमत एक लाख रुपये है.

उन्होंने यह भी कहा कि पायलट परियोजना अगर सफल होती है तब सिलेंडर का विनिर्माण यहां किया जाएगा. इससे लागत कम होगी. अधिकारी ने कहा कि डीटीसी ये बसें अशोक लेलैंड से खरीद सकता है और फाइबर सिलेंडर बसों के नीचे की जगह ऊपर लगेंगे. आईजीएल ने अन्य राज्य परिवहन निगम तथा निजी परिचालकों के लिए उदाहरण पेश करने के इरादे से लंबी दूरी पर आठ बसें अगले साल चलाने की योजना बनाई है. प्रधान ने यह भी कहा कि सिटी गैस वितरण नेटवर्क में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DTC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com