विज्ञापन

दिल्ली के फेमस बुटीक से हुई 2 करोड़ रुपये की वेडिंग ड्रेसेज चोरी, लग्जरी लाइफ के लिए रचा था चोर ने खेल

दिल्ली की फेमस बुटीक से 2 करोड़ के माल की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली के फेमस बुटीक से हुई 2 करोड़ रुपये की वेडिंग ड्रेसेज चोरी, लग्जरी लाइफ के लिए रचा था चोर ने खेल
दिल्ली की बुटीक से दो करोड़ की चोरी का खुलासा.

राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक प्रतिष्ठित बुटीक से 2 करोड़ रुपये की महंगी वेडिंग ड्रेसेज़ चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों और एक महिला को गिरफ्तार किया है. 1 मार्च की रात, लगभग 11:15 बजे, एक महिला बुटीक के गार्ड के पास पहुंची और खुद को मालिक की रिश्तेदार बताकर वॉशरूम इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी. जैसे ही गार्ड ने दरवाजा खोला, दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे दबोच लिया, बांध दिया और बुटीक से महंगी ड्रेसेज़ और अन्य कीमती सामान लूट लिया. अपराधी डीवीआर भी अपने साथ ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके.

पुलिस की तेज़ कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम गठित की. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को एक टेम्पो की पहचान हुई, जिसका नंबर सेलो टेप से छुपाया गया था. फुटेज में गाड़ी से सेलो टेप हटाने पर "RAJ" नाम नजर आया, जो इस मामले में अहम सुराग साबित हुआ,पुलिस करीब 6 किलोमीटर तक टेम्पो को ट्रैक करती गई और पुलिस ने गाड़ी की आखिरी लोकेशन मंगलापुरी में ट्रेस की और इलाके में सघन तलाशी के बाद इसे बरामद कर लिया.

किराए के कमरे से लूट का पूरा सामान बरामद

इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और एक किराए के कमरे से पूरा लूटा गया सामान बरामद कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस अपराध का मास्टरमाइंड बुटीक का एक पूर्व कर्मचारी था, जो लग्जरी लाइफ जीना चाहता था. उसने अपने साथी और सोशल मीडिया फ्रेंड महिला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

गिरफ्तार आरोपी
1. दो नाबालिग लड़के (सुल्तानपुर निवासी)
2. एक महिला (गाजियाबाद से गिरफ्तार)

बरामदगी:
50 डिजाइनर ब्राइडल आउटफिट्स
4 बहुमूल्य पेंटिंग्स
2 एलईडी स्क्रीन, 1 सीपीयू, 1 डीवीआर, 3 हैंडीकैम, 1 नकदी गिनने की मशीन
1 भगवान विष्णु की मूर्ति, 2 चांदी की मूर्तियाँ
सेलो टेप (गाड़ी नंबर छुपाने के लिए), औजारों का सेट
अपराध में इस्तेमाल हुआ टेम्पो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: