प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली के मधुबन चौक पर लो फ्लोर बस में अचानक आग लग गई. इस हादसे में सवार यात्री बाल-बाल बचे. दरअसल शुक्रवार दोपहर 2 बजे डीटीसी लो फ्लोर बस में पीछे की साइड से इंजन में धुआं उठा जिसके बाद बस में तेजी से आग लग गई तुरंत ड्राईवर और कंडक्टर ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया.
दमकल की दो गाड़ियों ने आग को काबू करने की पूरी कोशिश की लेकिन आग ने पूरी तरह बस को अपनी चपेट ले लिया और बस जल कर राख हो गई. डीटीसी की लो फ्लोर बस उत्तम नगर से सराय काले खा जा रही थी. हादसे के समय बस में 1 दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं