विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

दिल्ली में अमिताभ बच्चन की प्रतिमा के साथ ले सकेंगे सेल्फी...

दिल्ली में अमिताभ बच्चन की प्रतिमा के साथ ले सकेंगे सेल्फी...
दिल्ली के कनाट प्लेस में मैडम तुसाद संग्रहालय खुलेगा.
नई दिल्ली: मोम के पुतले के लिए मशहूर मैडम तुसाद की कृतियों का आनंद अब लोग दिल्ली में भी ले सकेंगे. आने वाली गर्मियों में यह संग्रहालय खोलने की योजना है. राजधानी के कनॉट प्लेस में यह संग्रहालय खोला जाएगा.

दिल्ली में लोग अब अमिताभ बच्चन की मोम की प्रतिमा के साथ सेल्फी ले पाएंगे. कनॉट प्लेस की रिगल बिल्डिंग में तुसाद संग्रहालय खुलेगा. संग्रहालय में प्रतिमाओं को छुआ भी जा सकेगा. यह सब जून के महीने से मुमकिन होगा.  करीब 50 प्रतिमाओं से शुरू होने वाले मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की प्रतिमाएं भी मौजूद होंगी. मर्लिन इंटरटेनमेंट इंडिया प्रा लिमिटेड के जीएम अंशुल जैन ने बताया कि इन प्रतिमाओं में 60 फीसदी इंडियन और 40 प्रतिशत ग्लोबल व्यक्तित्वों की होंगी.

मैडम तुसाद के 23 वें एडिशन के मौके पर लेडी गागा और मैडम तुसाद की मोम की प्रतिमाएं भी रखी जाएंगी. एक मोम की प्रतिमा करीब 20 कारीगरों की मदद से तैयार करने में करीब चार माह का वक्त लगता है और 1.5 करोड़ की लागत आती है. यहां लगने वाली प्रतिमाओं को लंदन में तैयार किया जा रहा है. बच्चे, बुजुर्ग, गरीब और फैमिली के साथ आने वालों को टिकट में छूट मिलेगी. एक वक्त पर करीब 500 लोग इन मोम की प्रतिमाओं को देख पाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
दिल्ली में अमिताभ बच्चन की प्रतिमा के साथ ले सकेंगे सेल्फी...
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com