विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2017

मिथिला की संस्कृति और विरासत पर दिल्ली में होगा आयोजन, नीतीश करेंगे शिरकत

अखिल भारतीय मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी लेंगे भाग

मिथिला की संस्कृति और विरासत पर दिल्ली में होगा आयोजन, नीतीश करेंगे शिरकत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: बिहार के मिथिला क्षेत्र के निवासियों के एक संगठन अखिल भारतीय मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रांत के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करेंगे.

दिन भर चलने वाला यह समारोह 24 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. संघ ने एक बयान में बताया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहले ही कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर आश्वासन दे दिया है. इस कार्यक्रम में पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें : देश-दुनिया में बसे मैथिल लोगों को बुला रहा है मिथिलांचल, आइए 'सौराठ सभा' में भाग लें

समारोह का उद्देश्य नेपाल की सीमा से लगे बिहार के उत्तरी हिस्से के मिथिला क्षेत्र के इतिहास, समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन करना है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com