किडनैपर्स से मुक्त होने के बाद इंजीनियर
नई दिल्ली:
23 मई को गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से अगवा किए गए एचसीएल (HCL) के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शुक्रवार की सुबह छुड़ा लिया गया है. हैरान करने वाली बात है कि इंजीनियर को नौ दिनों तक अगवा कर रखा गया था. एसटीएफ़ नोएडा और ग़ाज़ियाबाद पुलिस के साझा ऑपरेशन में इंजीनियर को इंदिरापुरम के प्रहलाद गढ़ी से किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया गया. इस ऑपरेशन के दौरान किडनैपर्स और पुलिस में गोलाबारी हुई.
दिल्ली : 1 करोड़ की फिरौती के लिए चचेरे भाई का कत्ल
इस गोलीबारी में दो किडनैपर्स को गोलियां लगीं. इन दोनों के अलावा इनका एक और साथी भी पुलिस की गिरफ़्त में आ गया. हालांकि, इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. एसटीएफ़ के मुताबिक़, पहले भी इस गैंग ने इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है. फ़िरौती मांगने के लिए ये लोग अगवा शख़्स का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं.
परिवार से उसके ही अकाउंट में पैसे डलवाते और फिर उसके एटीएम से पैसे निकालते. फिरौती की पूरी रक़म एक बार न डलवाकर छोटे-छोटे किश्तों में लेते थे. इंजीनियर के परिवार से भी इसी तरह एक लाख रुपये ले चुके थे.
VIDEO: 11वीं की छात्रा से कार में गैंगरेप, स्कूल के बाद किया अगवा
दिल्ली : 1 करोड़ की फिरौती के लिए चचेरे भाई का कत्ल
इस गोलीबारी में दो किडनैपर्स को गोलियां लगीं. इन दोनों के अलावा इनका एक और साथी भी पुलिस की गिरफ़्त में आ गया. हालांकि, इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. एसटीएफ़ के मुताबिक़, पहले भी इस गैंग ने इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है. फ़िरौती मांगने के लिए ये लोग अगवा शख़्स का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं.
परिवार से उसके ही अकाउंट में पैसे डलवाते और फिर उसके एटीएम से पैसे निकालते. फिरौती की पूरी रक़म एक बार न डलवाकर छोटे-छोटे किश्तों में लेते थे. इंजीनियर के परिवार से भी इसी तरह एक लाख रुपये ले चुके थे.
VIDEO: 11वीं की छात्रा से कार में गैंगरेप, स्कूल के बाद किया अगवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं