दिल्ली पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज पर अश्लील हरकत करने के मामले में चार किन्नरों को हिरासत में लिया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि चारों उस्मानपुर इलाके में रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : सिग्नेचर ब्रिज: बीच सड़क लेटकर या केबल पर चढ़कर हो रहा है 'सेल्फी सेशन', पुलिस बनी मूकदर्शक
उन्होंने बताया कि हमने चार किन्नरों को हिरासत में लिया है और घटना के बाबत उनसे पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि वे सिग्नेचर ब्रिज पर अपने कपड़े उतार रहे हैं और डांस कर रहे हैं, वहीं राहगीर उन्हें देख रहे हैं. पुलिस कथित घटना की सटीक तारीख पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा भी कड़ी कर दी है, क्योंकि इस तरह के दावे थे कि पुल पर पुलिस की तैनाती नहीं थी.
बता दें कि दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज निर्माण में भारी लेटलतीफी के कारण जहां चर्चित हुआ वहीं उद्घाटन के बाद यह कुछ अलग ही कारणों से चर्चित हो रहा है. इस ब्रिज पर सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई है.
VIDEO : ब्रिज पर सेल्फी की होड़
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं