केजरीवाल सरकार का ऑपरेशन शील्ड दिल्ली के दो और हॉटस्पॉट क्षेत्रों वसुंधरा एन्क्लेव और खिचड़ीपुर में भी सफल रहा है. दोनों जगहों को 31 मार्च को सील कर दिया गया था. पिछले 15 दिनों में यहां कोविड -19 के कोई नए मामले नहीं
आए हैं. बता दें कि मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव में 1 पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके कारण 31 मार्च को इस इलाके को सील कर दिया गया था. कोरोना पोजेटिव होने से पहले रोगी अपार्टमेंट परिसर की आम जगहों पर गए थे. इसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा 188 घरों का डोर-टू-डोर चेकअप किया गया. 
खिचड़ीपुर की 3 गलियों में 2 पॉजिटिव मरीज़ पाए गए थे जिसके कारण 31 मार्च को इलाकों को सील कर दिया गया था. यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा था. 398 घरों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया गया. बता दें कि ऑपरेशन शील्ड के सभी पहलुओं को दिल्ली सरकार द्वारा पूरी तरह से लागू किया गया था. जिसके तहत सीलिंग, होम क्वारंटाइन, आइसोलेशन और ट्रेसिंग, आवश्यक आपूर्ति वितरण, स्थानीय सेनेटाइजेशन और डोर-टू-डोर स्वास्थ्य जांच की गई.
एक हफ्ते पहले दिल्ली का दिलशाद गार्डन भी कोरोना फ्री हो गया था. बता दें कि भारत में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12759 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 826 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1515 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं