विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2018

चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी की जांच की आंच सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तक पहुंची?

पुलिस मुख्यमंत्री के सलाहकार वीके जैन से पूछताछ कर चुकी है.

चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी की जांच की आंच सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तक पहुंची?
दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में जांच की आंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री तक भी पहुंच सकती है. पुलिस मुख्यमंत्री के सलाहकार वीके जैन से पूछताछ कर चुकी है.

पुलिस ने आपाराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज़ किया है. इस मामले मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने पुलिस में शिकायत दी थी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है. इसमें पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इनमें जो धाराएं हैं उसमें IPC की 120 B और 34 महत्वपूर्ण हैं. इन धाराओं के आधार पर पुलिस मीटिंग में मौजूद सीएम और डिप्टी सीएम से पूछताछ कर सकती है.

सूत्रों का कहना है कि पुलिस अगले 24 घंटों में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर सकती है. विधायक प्रकाश जरवाल को पुलिस पहले ही ग़िरफ़्तार कर चुकी है और अमानतुल्लाह खान की तलाश की जा रही है. 

बताया जा रहा है कि इनकी कॉल डीटेल भी खंगाली जा सकती है. अंशु प्रकाश ने शिकायत में कहा था कि षडयंत्र के तहत उन्हें आधी रात अरविंद केजरीवाल के घर बुलाया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com