दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD elections) के लिए मतदान आज आठ बजे से शुरू हो गया. इस बार मतदान के लिए कुल 13,638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें 68 मॉडल पोलिंग स्टेशन हैं. 68 पिंक पोलिंग स्टेशन हैं. संवेदनशील इलाके 492 हैं. संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 3356 हैं. मतदान के लिए कुल 56, 573 EVM उपलब्ध कराए गए हैं. इस चुनाव में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान करने वाले कुल मतदाताओं की संख्या 1,45,05,322 है. इनमें 78,93,403 पुरुष और 66,10,858 महिलाओं के साथ 1061 अन्य वोटर हैं. खास बात यह है कि 100 साल से ज़्यादा की उम्र वालों की तादाद 229 है, तो वहीं 80 साल से 100 साल के बीच 2,04,301 वोटर हैं.
पहली बार मतदान करने वालों की संख्या 95,458 है. सबसे अधिक आबादी वाला वार्ड मयूर विहार-1 है. यहां 88,878 वोटर्स है. सबसे कम आबादी वाला वार्ड कंझावला है. यहां कुल मददाताओं की तादाद 40,467 है. 2017 के मुक़ाबले में 2022 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और सीट की तादाद भी कम हुई है. 2017 में कुल 2538 उम्मीदवार मैदान में थे, तो वहीं 2022 में 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें-
MCD चुनाव से ठीक पहले BJP ने CM केजरीवाल पर लगाया एक और बड़े घोटाले में शामिल होने का आरोप
MCD चुनाव के लिए वोटिंग कल, क्या बीजेपी का 'किला' ढहा पाएगी AAP, 10 बातें
MCD चुनाव: 'बहन लेंटर डलवाने के नाम पर पैसे न लेना', कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में बोले जगदीश टाइटलर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं