विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की यूनिट-2 जल्द होगी संचालित

कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की यूनिट-1 को भी शुरू में प्रारंभिक दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था. अधिकारी ने कहा कि कुछ खास अनिश्चितताएं होती हैं जो किसी नए रिएक्टर के शुरुआती दिनों में उत्पन्न हो सकती हैं.

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की यूनिट-2 जल्द होगी संचालित
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के प्रमुख एसके शर्मा ने कहा है कि कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की यूनिट-2 अगले दो सप्ताह में परिचालित हो जानी चाहिए जो अगस्त महीने से मरम्मत के काम से गुजर रही है. एनपीसीआईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस साल मार्च में अपना व्यावसायिक परिचालन शुरू करने वाली एक हजार मेगावाट की इकाई को मरम्मत के लिए अगस्त में उस समय बंद कर दिया गया था जब इसके विद्युत जनरेटर में समस्याएं उत्पन्न हुईं.

कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की यूनिट-1 को भी शुरू में प्रारंभिक दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था. अधिकारी ने कहा कि कुछ खास अनिश्चितताएं होती हैं जो किसी नए रिएक्टर के शुरुआती दिनों में उत्पन्न हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें : कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की 5, 6 इकाई पर आएगी 50 हजार करोड़ की लागत

एनपीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शर्मा ने कहा कि हमें दूसरी इकाई अगले दो सप्ताह में शुरू कर देनी चाहिए. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना की यूनिट-1 और यूनिट-2 दोनों ही एक-एक हजार मेगावाट की हैं और ये फिलहाल देश में परमाणु ऊर्जा उत्पन्न करने वाले सबसे बड़े संयंत्र हैं.

VIDEO : कुडनकुलम संयंत्र मध्यरात्रि से हुआ शुरू​


एनपीसीआईएल फिलहाल यूनिट-3 और यूनिट-4 के निर्माण पर काम कर रही है. यूनिट-5 और यूनिट-6 के लिए इस साल जून में सामान्य अवसंरचना समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे. देश में परमाणु ऊर्जा उत्पादन को मजबूत करने और उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने इस साल 10 नए परमाणु रिएक्टरों को मंजूरी दी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com