गाजीपुर लैंडफिल में आग : सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग पर सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज तड़के काबू पाया जा सका. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
कल शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर लैंडफिल में भीषण आग लग गयी थी. इसी जगह पर हाल में कचरे का ढेर ढह जाने के चलते भीषण दुर्घटना हुई थी.
पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने स्कूलों से कूड़ा न उठाने पर नगर निगमों को लगाई फटकार
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और आखिरकार तड़के करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पा लिया गया.’’
VIDEO-पूर्वी दिल्ली नगर निगम का यूटर्न..
कचरे का ढेर ढहने के बाद उप राज्यपाल अनिल बैजल ने इसे बंद करने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद 45 मीटर ऊंचे इस लैंडफिल को बंद कर दिया गया था। घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी.
कल शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर लैंडफिल में भीषण आग लग गयी थी. इसी जगह पर हाल में कचरे का ढेर ढह जाने के चलते भीषण दुर्घटना हुई थी.
पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने स्कूलों से कूड़ा न उठाने पर नगर निगमों को लगाई फटकार
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और आखिरकार तड़के करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पा लिया गया.’’
VIDEO-पूर्वी दिल्ली नगर निगम का यूटर्न..
कचरे का ढेर ढहने के बाद उप राज्यपाल अनिल बैजल ने इसे बंद करने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद 45 मीटर ऊंचे इस लैंडफिल को बंद कर दिया गया था। घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं