विज्ञापन
This Article is From May 29, 2019

गाजियाबाद : अर्थला झील के पास 500 अवैध मकानों को धराशायी करने पहुंचा प्रशासन, तोड़े सिर्फ चार

NGT के सख्त आदेश के चलते गाजियाबाद प्रशासन ने की कार्रवाई, अर्थला झील की जमीन पर बना लिए गए हैं मकान

गाजियाबाद में अर्थला झील पर अतिक्रमण करके बनाए गए मकानों को तोड़ा गया.

गाजियाबाद:

NGT ने गाजियाबाद की अर्थला झील के पास बने 500 अवैध मकानों को तोड़ने का आदेश दिया है. इसी के चलते आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरु की लेकिन पांच सौ मकानों में से केवल चार ही तोड़े गए. हालांकि जिन मकानों को तोड़ने के आदेश हुए हैं उससे लोगों में खासी नाराजगी है.

अर्थला झील के पास बने चार मकानों की चारदीवारी पर निगम के बुलडोजर चले. हालांकि अर्थला झील की जमीन पर बने पांच सौ मकानों पर क्रास के निशान लगाए गए हैं, जिन पर एनजीटी ने बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है. गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर भू माफिया ने नेताओं और अधिकारियों के गठजोड़ से तालाब और झीलों की जमीन को अवैध तरीके से बेचा है.

सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल सिंह ने बताया कि हिंडन के पास अर्थला झील किसी जमाने में मुख्य वाटर बॉडी होती थी. लेकिन अवैध कब्जे से आज इसका पानी टॉक्सिक हो गया है, जो चिंता की बात है.

दिल्ली में 28 लाख वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटा

पचास साल पहले गाजियाबाद की अर्थला झील हिंडन नदी की सहायक वॉटर बॉडी होती थी लेकिन बीते दस से पंद्रह साल में अर्थला झील के चारों तरफ की जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा जमाया. अब यहां बाला जी विहार नाम से बाकायदा एक बड़ी कॉलोनी बस चुकी है.

VIDEO : कोर्ट के आदेश के बाद हटाया जाने लगा अतिक्रमण

जिनके मकान के बाहर क्रास के निशान लगे हैं उन गरीबों के सिर पर छत छिनने का खतरा मंडरा रहा है. जब यह कॉलोनी बस रही थी तब किसी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अब NGT की कड़ी फटकार के बाद जिला प्रशासन को दिखाने के लिए ही सही कार्रवाई करनी पड़ रही है क्योंकि 31 तारीख को फिर NGT के सामने गाजियाबाद प्रशासन को जवाब देना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
गाजियाबाद : अर्थला झील के पास 500 अवैध मकानों को धराशायी करने पहुंचा प्रशासन, तोड़े सिर्फ चार
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com