विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

यमुना में उफान जारी, NDRF ने दिल्ली के प्रगति मैदान में रेस्क्यू अभियान चलाया

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों ने सुप्रीम कोर्ट क्षेत्र के पास मथुरा रोड से पानी निकालने के लिए एक विशेष रात्रि अभियान चलाया, क्योंकि शनिवार को भारी बारिश के कारण आस-पास के इलाके और प्रमुख सड़कें जलमग्न हैं.

यमुना में उफान जारी, NDRF ने दिल्ली के प्रगति मैदान में रेस्क्यू अभियान चलाया
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने शनिवार देर रात प्रगति मैदान के पास निचले इलाकों में बचाव अभियान चलाया, क्योंकि यमुना नदी में उफान जारी है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.

दिल्ली में जलभराव के कारण आसपास के इलाके और प्रमुख सड़कें प्रभावित हैं. बचाव अभियान पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इस बीच, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों ने सुप्रीम कोर्ट क्षेत्र के पास मथुरा रोड से पानी निकालने के लिए एक विशेष रात्रि अभियान चलाया, क्योंकि शनिवार को भारी बारिश के कारण आस-पास के इलाके और प्रमुख सड़कें जलमग्न हैं.

निचले इलाकों से बचाए गए सैकड़ों लोगों ने मयूर विहार के राहत शिविर में रात बिताई.  वहीं शनिवार को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव और यातायात जाम हो गया.

शनिवार देर रात जारी दिल्ली यातायात पुलिस की सलाह के अनुसार, कुछ सड़कों पर जलभराव और पेड़ों के उखड़ने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर घटा, जल रेगुलेटर की मरम्मत का काम भी सेना ने पूरा किया
-- "समुद्र तल से लेकर अंतरिक्ष तक..." : भारत-फ्रांस के साझा बयान को पीएम मोदी ने समझाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com