
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को लगातार दूसरे दिन ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री तो न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा जबकि न्यूनतम व अधिकतम तापमान क्रमश: 17 और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आर्द्रता का स्तर 42 फीसदी से 96 फीसदी के बीच रहा.
पूर्वानुमान एजेंसियों ने बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘खराब' श्रेणी में रही. उनके मुताबिक, आने वाले छह दिनों तक इसमें सुधार होने के कोई आसार नहीं हैं.
दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 237 था जबकि रविवार को यह इतने ही बजे 232 था. एक्यूआई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 247, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 254 और हरियाणा के फरिदाबाद में 286 और गुरुग्राम में 232 रहा.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर' माना जाता है.
यह भी पढ़ें -
-- "कांग्रेस के नए अध्यक्ष को गांधी परिवार के विचारों को सुनना चाहिए" : पी चिदंबरम
-- दुनिया को आत्मनिर्भर भारत की छवि दिखाएगा डिफेंस एक्सपो : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं