विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने स्कूल को भेजा नोटिस

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में एक स्कूल के वाशरूम में कथित तौर पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया

बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने स्कूल को भेजा नोटिस
दिल्ली के मालवीय नगर के एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात हुई.
  • आयोग ने पूछा- पुरुष कर्मचारी महिला शौचालय में कैसे पहुंचा?
  • क्या आरोपी समेत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराया गया?
  • स्कूल के अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज की कॉपी मांगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने दक्षिण दिल्ली के एक स्कूल को नोटिस भेजा है जहां एक सफाई कर्मचारी ने छह साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया था.

नोटिस में आयोग ने पूछा है कि पुरुष कर्मचारी महिला शौचालय में कैसे पहुंच गया. मालवीय नगर के स्कूल के वाशरूम में बुधवार को कथित तौर पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. आयोग ने स्कूल से घटना सामने आने के बाद उठाए गए कदमों के बारे में पूछा है और यह भी पूछा है कि क्या आरोपी समेत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराया गया है.

VIDEO : कोर्ट में गुहार लगाई

महिला आयोग ने स्कूल के अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज की प्रति भी मांगी है. आयोग ने नोटिस में कहा, ‘‘डीसीडब्ल्यू कानून की धारा 10 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए आयोग ने मामले में जांच शुरू कराई है.’’ स्कूल प्राचार्य से 10 अक्टूबर तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com