विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2025

देवर के इश्क में पड़ी महिला ने कर दी पति की हत्या, नींद की गोली देकर लगाए बिजली के झटके

पुलिस ने बताया कि करण को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया था. बुधवार को करण के छोटे भाई कुणाल देव ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई की मौत की परिस्थितियों पर संदेह व्यक्त किया.

देवर के इश्क में पड़ी महिला ने कर दी पति की हत्या, नींद की गोली देकर लगाए बिजली के झटके
हिला और उसका साथी (जो करण के चाचा का बेटा है) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
  • द्वारका में करंट लगने से हुई युवक की मौत के मामले में उसकी पत्नी और चचेरे भाई को हिरासत में लिया गया.
  • पुलिस ने पाया कि पत्नी और उसके साथी ने युवक को नशीली गोलियां देकर बेहोश कर बिजली का झटका देकर हत्या की
  • आरोपी पत्नी ने पूछताछ में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात स्वीकार की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और चचेरे भाई को हिरासत में लिया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार दोनों ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 जुलाई को उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से करण देव की मौत के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, महिला और उसका साथी (जो करण के चाचा का बेटा है) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके साथी ने करण को नींद की गोलियां देने के बाद बिजली का झटका देकर मार डाला. हत्या के बाद वह पास में ही अपने ससुराल वालों के घर गई और उन्हें बताया कि करण की मौत हो गई है जिसके बाद वे उसे अस्पताल ले गए.

चैट ने खोला हत्या का राज

पुलिस ने बताया कि करण को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) में मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया है. बुधवार को करण के छोटे भाई कुणाल देव ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई की मौत की परिस्थितियों पर संदेह व्यक्त किया.

पुलिस ने बताया कि देव को करण की पत्नी और उसके साथी के बीच 'चैट' मिली है, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश रची थी. चैट से पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. जिसके चलते उन्होंने करण की हत्या करने का फैसला किया. उन्होंने उसे रात के खाने में 15 नींद की गोलियां दीं और उसके बेहोश होने का इंतज़ार किया. पता चला कि दंपति ने गूगल पर नींद की गोलियों से मौत का समय सर्च किया था.

जब करण बेहोश था, तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कहा कि वह थोड़ी देर सोना चाहती है. दोनों ने करण को बिजली का झटका भी दिया. पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या की सज़ा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.  पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान, उसने अपने प्रेमी - देवर - के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की उसके अनुसार, उसके पति ने करवाचौथ से एक दिन पहले उसे थप्पड़ मारा और गालियां दीं थी अक्सर उससे पैसे मांगता था, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक कष्ट होता था.

द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने कहा, "प्रारंभिक जांच के आधार पर, उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है. हम विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतज़ार कर रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com