विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

दिल्ली के एक गिरोह के शार्प शूटर को उत्तराखंड से किया गया गिरफ्तार

विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों की एक टीम ने कल रुद्रपुर इलाके के बिचाई गांव में एक मुठभेड़ के बाद जरनैल सिंह को पकड़ लिया, जिसमें वह घायल हो गया. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था.

दिल्ली के एक गिरोह के शार्प शूटर को उत्तराखंड से किया गया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के लिए इस शार्प शूटर की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है.
  • वह हत्या के एक मामले में वांछित था.
  • शार्प शूटर को उत्तराखंड में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया
  • उसने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: हरियाणा, यूपी और राजस्थान से दिल्ली के करीब होने की वजह से कई बार अपराधी दिल्ली में अपराध कर के फरार हो जाते हैं. वहीं, ये अपराधी काम को अंजाम देकर पड़ोसी राज्यों में भाग जाते हैं. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के एक गिरोह के कथित शार्प शूटर को उत्तराखंड में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वह हत्या के एक मामले में वांछित था. विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों की एक टीम ने कल रुद्रपुर इलाके के बिचाई गांव में एक मुठभेड़ के बाद जरनैल सिंह को पकड़ लिया, जिसमें वह घायल हो गया. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था.

यह भी पढ़ें : छोटा राजन गैंग का शार्प शूटर नीरज वाल्मीकि इलाहाबाद से गिरफ्तार

उसने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया और पुलिस की टीम पर गोली चलाई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि उसके पास से पिस्तौल और तीन गोलियां बरामद की गई हैं.
VIDEO : ये भी कथित तौर पर एक शार्प शूटर रहा है

अभी सिंह का उत्तर प्रदेश के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. (भाषा की रिपोर्ट)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com