प्रतीकात्मक फोटो.
- शिवा ने अदालत ले जाए जाने के दौरान कुछ खा लिया था
- कोर्ट से लौटते वक्त तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया
- शिवा के परिवार वालों ने मामले में गड़बड़ी की आशंका जताई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
मंडोली जेल में बंद 25 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी की अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शिवा नामक व्यक्ति हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था.
शिवा को तीन-चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार को जीटीबी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शिवा को जब अदालत ले जाया जा रहा था तो उसने कुछ खा लिया और जब उसे जेल लाया जा रहा था तो उसने बैचेनी की शिकायत की. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया गया और मामले की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. शिवा के परिवार वालों ने मामले में गड़बड़ी की आशंका जताई है.
VIDEO : जेल में महिला कैदी की हत्या
(इनपुट भाषा से)
शिवा को तीन-चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार को जीटीबी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शिवा को जब अदालत ले जाया जा रहा था तो उसने कुछ खा लिया और जब उसे जेल लाया जा रहा था तो उसने बैचेनी की शिकायत की. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया गया और मामले की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. शिवा के परिवार वालों ने मामले में गड़बड़ी की आशंका जताई है.
VIDEO : जेल में महिला कैदी की हत्या
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं