दिल्ली के एक पार्क में 25 वर्षीय युवती की उसके चचेरे भाई ने शादी करने से मना करने पर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी इरफान ने तीन दिन पहले हत्या की योजना बनाई थी और उसे युवती का रूटीन भी पता था. वो जानता था कि वो अपनी स्टेनोग्राफ़ी क्लास में जाते समय हर दिन पार्क पार करती है.
पुलिस ने कहा, "आरोपी ने दावा किया है कि वो लोहे की रॉड, जो अपराध में इस्तेमाल की गई थी, अपने घर से ले गया था. उसने आगे दावा किया कि उसने सोमवार को भी महिला से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कुछ कारणों से उस दिन उससे नहीं मिल सका. अब हम उसके दावों की पुष्टि कर रहे हैं.''
लड़की की पहचान नरगिस के रूप में हुई है और उसने इसी साल कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएट किया है. इरफ़ान अपनी चचेरी बहन नरगिस से शादी करना चाहता था, लेकिन नरगिस ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं थी और वह फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में काम कर रहा था. पुलिस का दावा है कि वह निराश था और उसे किसी और से शादी करने में दिक्कत हो रही थी.
नरगिस ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया. वह उससे बात करने की कोशिश करने के लिए उसका पीछा करने लगा. शुक्रवार सुबह दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में इरफान ने नरगिस को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला.
यह भी पढ़ें -
-- इंदौर में पॉश इलाके में हो रहा था गंदा काम, 6 महिलाओं समेत 2 पुरुष गिरफ्तार
-- मुरैना: आदिवासी खुद लड़ेंगे अपने हक की लड़ाई, जिला स्तर पर होगा महापंचायत का आयोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं