विज्ञापन
This Article is From May 27, 2018

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन आज, CM केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी

जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच की 24.82 किलोमीटर लंबी दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का सोमवार को उद्घाटन होगा और इसके साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क पर आ जाएगा.

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन आज, CM केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी
फाइल फोटो
  • दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन आज
  • CM केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी
  • नोएडा और गुड़गांव के बीच की दूरी में 30 मिनट की कमी आएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच की 24.82 किलोमीटर लंबी दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का सोमवार को उद्घाटन होगा और इसके साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क पर आ जाएगा. इस लाइन के शुरू हो जाने से नोएडा और गुड़गांव के बीच की यात्रा की अवधि में कम से कम 30 मिनट की कमी आएगी. अधिकारियों ने बताया कि इस खंड के चालू होने जाने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) नेटवर्क की कुल लंबाई 277 किलोमीटर हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पूरी तरह तैयार, अब 40 मिनट में नोएडा से पहुंचें एयरपोर्ट

उन्होंने बताया कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शाम 4.30 बजे नेहरू एनक्लेव मेट्रो स्टेशन पर इस खंड का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद वे लोग ट्रेन से हौज खास मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा करेंगे. नया हौज खास स्टेशन पूरे नेटवर्क में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है और 29 मीटर के साथ इसकी सुरंग पुराने स्टेशन के नीचे है. 

VIDEO: दिल्‍ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पूरी तरह तैयार
इस खंड पर हौज खास और जनकपुरी पश्चिम तथा कालका मंदिर स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधाएं होंगी. इस खंड में 16 स्टेशन हैं जिनमें 14 भूमिगत हैं. इस हिस्से में यात्री सेवाएं मंगलवार को सुबह छह बजे से शुरू होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com