
दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा है, ये अब तक कोई भी नहीं समझ पा रहा. कभी ठंडक तो कभी बहुत गर्मी और फिर से तेज हवाएं, सवाल यही कि मौसम का मिजाज (Delhi-NCR Weather Update) अचानक कैसे बदल रहा है. पिछले तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर लू और भीषण गर्मी (Delhi Heatwave) से जूझ रहा था. 7 से 9 अप्रैल तक दिल्ली में भट्टी की तरह तपन रही. लेकिन 10 अप्रैल को मौसम से फिर से करवट लिया है. गुरुवार सुबह से ही तेज और ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने 30 से 40 किमी. घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है, जो और तेज हो सकती हैं. इससे पारा गिरेगा और गर्मी से राहत मिलेगी.
लेकिन दिल्ली वाले इससे बिल्कुल भी खुश न हों. ये राहत कुछ ही पलों की है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आने वाले दिनों में भी हीटवेव से जूझना पड़ेगा.

(दिल्ली-NCR में मौसम का हाल जानिए)
दिल्ली में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल?
हालांकि ये हफ्ता दिल्ली-एनसीआर के लिए कुछ राहत भरा जरूर रहने का अनुमान है. 10 अप्रैल से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे गर्मी से कुछ हद तक कम हो जाएगी. IMD ने पहले ही अनुमान जता दिया था कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 10 अप्रैल को तेज हवा और आंधी का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. 11 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है.

(दिल्ली में बदला-बदला सा है मौसम)
बादल छाए रहेंगे, लेकिन उमस रुलाएगी
12 अप्रैल को भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री बने रहने की संभावना है. हालांकि उमस से लोगों का हाल बुरा रहेगा. 13 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, 14 अप्रैल को भी आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
15 अप्रैल से दिल्ली में फिर गर्मी का टॉर्चर
इसके बाद दिल्ली वालों की मुसीबत फिर बढ़ जाएगी. 15 अप्रैल से एक बार फिर राजधानी का पारा चढ़ेगा. इस दौरान दिन में तेज हवाएं और लू चलेगी, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकता है. हीटवेव के चलते सड़कों पर निकल रहे लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत होगी. उन्हें तेज धूप और गर्मी की वजह से परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसीलिए पहले से सावधान रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं