विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया अहम फैसला, अब 24×7 उपलब्ध कराई जाएगी सुरक्षा

डॉक्टर्स और मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. जिसके तहत दिल्ली पुलिस कमिश्नर एक राज्य स्तर के नोडल ऑफिसर और एक-एक जिला स्तर के नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करेंगे.

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया अहम फैसला, अब 24×7 उपलब्ध कराई जाएगी सुरक्षा
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए अहम फैसले लिए हैं.
नई दिल्ली:

डॉक्टर्स और मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. जिसके तहत दिल्ली पुलिस कमिश्नर एक राज्य स्तर के नोडल ऑफिसर और एक-एक जिला स्तर के नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करेंगे. साथ ही राज्य स्तर का नोडल ऑफिसर स्पेशल कमिश्नर लेवल का होगा, जबकि जिला स्तर का नोडल ऑफिसर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर लेवल का होगा. ये सभी अधिकारी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर 24×7 उपलब्ध रहेंगे. इन्हें मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी कार्रवाई के लिए त्वरित कदम उठाना होगा.

डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ में सुरक्षा का भाव बना रहे इसके लिए ये अधिकारी अपनी कार्रवाई के बारे में IMA को भी सूचित करते रहेंगे और कार्रवाई को लेकर IMA की स्थानीय इकाई से सुझाव लेते रहेंगे. सरकार का कहना है कि 48 घण्टे के भीतर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक कमिटी भी गठित हो जो स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर/सिक्योरिटी प्रोटोकॉल निर्धारित करे. इस कमिटी में सदस्य के तौर पर स्पेशल कमिश्नर (कमिश्रर नॉमिनेट करेंगे), डिप्टी कमिश्नर एडिशनल डीजीएचएस (स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा नामित) और IMA (दिल्ली इकाई) के दो सदस्य (उनके द्वारा नामित) होंगे.

यदि ऐसा कोई केस सामने आए जिसमें मेडिकल स्टाफ के किसी परिवारजन का कोरोना संक्रमण से निधन हो और उसके अंतिम संस्कार में किसी तरह की बाधा डाली जा रही हो, तो उसे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.

सुरक्षा के मद्देनजर उठाए जा रहे इन कदमों और नोडल ऑफिसर्स की नियुक्ति की बात को सभी डीएम और डीसीपी ज्यादा से ज़्यादा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ़ के बीच प्रचारित करें. दिल्ली सरकार का सूचना एवं प्रचार निदेशालय इन सभी जानकारियों को आम जनता के बीच प्रचारित करेगा. 

कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान कर पाना आसान नहीं : कोरोना वॉर्ड में तैनात नर्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com