विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2021

Delhi: दिल्‍ली के प्राइवेट अस्‍पतालों में भी अब हो सकेगा ब्‍लैक फंगस के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन

इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली का नागरिक होना अनिवार्य है. मरीज के पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना चाहिए. 

Delhi: दिल्‍ली के प्राइवेट अस्‍पतालों में भी अब हो सकेगा ब्‍लैक फंगस के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन
अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने दिल्ली आरोग्य कोष की कैशलेस स्कीम में ब्लैक फंगस को भी शामिल किया
नई दिल्ली:

अब दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा ब्लैक फंगस का निःशुल्क ऑपरेशन हो सकेगा. अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने दिल्ली आरोग्य कोष की कैशलेस स्कीम में ब्लैक फंगस को भी शामिल किया है. सरकारी अस्पतालों में अगर ब्लैक फंगस के ऑपरेशन के लिए 7 दिन बाद की तारीख मिलती है, तो कोई भी दिल्ली सरकार के पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करा सकता है, लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली का नागरिक होना अनिवार्य है. मरीज के पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना चाहिए. 

हरियाणा के खिलाफ दिल्‍ली जल बोर्ड की अवमानना याचिका SC ने खारिज की, कहा- फिर कोर्ट न आएं

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के साथ ब्‍लैक, व्‍हाइट, यलो, ग्रीन फंगस के मामले सामने आए थे. कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में काफी कमी आ गई है. दिल्‍ली की बात करें तो मंगलवार को यहां 24 घंटे में 77 नए मामले सामने आए थे और इस 24 घंटों के दौरान दो मरीजों की जान गई थी. देश की राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 570 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 154 मरीज हैं. 24 घंटे में हुए 70,248 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,33,85,011(RTPCR टेस्ट 45,645 एंटीजन 24,603) पहुंच गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com