विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2024

छठ महापर्व पर दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को लिया अवकाश का फैसला

आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां यमुना में गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान चल रहा है. इस घोषणा के जरिए AAP वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है...

छठ महापर्व पर दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को लिया अवकाश का फैसला
आतिशी ने छठ महापर्व पर अवकाश की घोषणा की है.

दीपावली के बाद अब छठ पर्व की धूम दिखाई दे रही है। दिल्ली में रहने वाले और छठ पर्व को धूमधाम से मनाने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को पूरी दिल्ली में छुट्टी रहेगी ताकि छठ पर्व को मनाने वाले सभी लोग आस्था और उत्साह के साथ इस पर्व को मना सकें.

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ पर्व की छुट्टी होगी, सभी पूर्वांचल के भाई-बहन धूमधाम से छठ पर्व मना सकें.

मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा जारी किए गए अपने पत्र में छठ पर्व को पूरे एनसीआर में रहने वाले पूर्वांचल भाई बहनों के लिए एक बड़ा पर्व बताया गया है. सीएम ने अपने जारी किए गए पत्र में कहा है कि इस पर्व के महत्व को देखते हुए 7 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया जाता है ताकि इस पर्व को मनाने वाले और व्रत रखने वाले लोग इसे धूमधाम और उत्साह के साथ मना सकें.

गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां यमुना में गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान चल रहा है. वहीं छठ पूजा के लिए छुट्टी करना आम आदमी पार्टी का एक बड़ा दांव है. इसके जरिए दिल्ली सरकार जनता को यह मैसेज देना चाहती है कि सरकार लगातार उनके हित का काम कर रही है.

इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार यह भी कर रही है कि यमुना में आए झाग को पूरी तरीके से खत्म किया जाए ताकि यमुना में स्नान करने वाले लोगों को गंदगी और झाग से निजात मिल सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com