विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2020

दिल्ली चुनाव नतीजों में किसे मिली सबसे करारी हार और कौन जीता सिर्फ कुछ ही वोटों से ? दिलचस्प हैं आंकड़े !

दिल्ली चुनाव नतीजों में कई ऐसी सीट हैं जिसमें तकरीबन 1,000 वोट के मार्जन में ही जीत हासिल हुई है वहीं कुछ ऐसी सीट हैं जिसमें रिकॉर्ड तोड़ वोट उम्मीदवार को मिलें हैं.

दिल्ली चुनाव नतीजों में किसे मिली सबसे करारी हार और कौन जीता सिर्फ कुछ ही वोटों से ? दिलचस्प हैं आंकड़े !
दिल्ली चुनाव नतीजों में कई ऐसी सीट हैं जिसमें तकरीबन 1,000 वोट के मार्जन में ही जीत हासिल हुई है.
  • 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव नतीजे जारी किए गए
  • बुराड़ी, ओखला, मटिया महल और सीमापुरी से AAP को बड़ी कामयाबी
  • बिजवासन और आदर्शनगर में रहा कांटे का मुकाबला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली का दिल जीतने में कामयाब हुई है. इस बार 2015 के मुकाबले AAP 67 सीट से खिसककर 62 पर आ गई जबकि बीजेपी ने 3 से 8 का आंकड़ा छू लिया है लेकिन बीजेपी सिंगल डिजिट तक ही सिमट कर रह गई. दिल्ली में केजरीवाल की आंधी के सामने गुजरात, बिहार, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के सीएम से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल और बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली की सड़क पर बीजेपी के लिए वोट मांग रहा था लेकिन दिल्ली में बीजेपी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा.

Delhi Results 2020: दिल्‍ली में AAP की हैट्रिक, नहीं चल पाया BJP का कोई भी 'पैंतरा'- कांग्रेस का फिर सूपड़ा साफ

दिल्ली चुनाव नतीजों में कई ऐसी सीट हैं जिसमें तकरीबन 1,000 वोट के मार्जन में ही जीत हासिल हुई है वहीं कुछ ऐसी सीट हैं जिसमें रिकॉर्ड तोड़ वोट उम्मीदवार को मिलें हैं.

सबसे कम वोट के मार्जिन से जीती जाने वाली सीटें-

1. बिजवासन
इस सीट से आम आदमी पार्टी के भूपेंद्र सिंह सिर्फ 753 वोट से बीजेपी के सत प्रकाश राणा से जीते हैं.

2. लक्ष्मी नगर
इस सीट से बीजेपी के अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को 880 वोट से हराया है. 

3. आदर्श नगर
इस सीट से आम आदमी पार्टी के पवन शर्मा ने बीजेपी के राजकुमार भाटिया को मात्र 1589 वोट से हराया है.

Election Results 2020: PM मोदी ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई, कहा- दिल्ली के लोगों की...

सबसे ज़्यादा मार्जिन से जीती जानें वाली सीटें-

1. बुराड़ी
यहां से AAP के संजीव झा ने रिकॉर्ड तोड़ 88,158 वोट से जेडीयू के शैलेन्द्र कुमार को हराया है.

2. ओखला
 विवादों में रहने वाले आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 71,827 वोट से हराया.

3. सीमापुरी
दिल्ली के मंत्री और सीमापुरी से आम आदमी पार्टी से राजेन्द्र पाल गौतम ने लोकजनशक्ति पार्टी के संत लाल को 56,108 वोट से हराया है.

4. मटिया महल
कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शोएब इक़बाल ने नार्थ एमसीडी से मेयर रहे बीजेपी उम्मीदवार रविन्द्र गुप्ता को 50,241 वोट से हराया है.

देखें Video: सिटी सेंटर: दिल्ली में लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com