विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

मनीष सिसोदिया का एलजी से सवाल- आपने बीजेपी के घोटालों की क्यों नहीं कराई जांच?

इससे पहले सिसोदिया ने एलजी के नाम लिखी पहली चिट्ठी में उनपर कई आरोप लगाए थे. सिसोदिया ने कहा था, 'उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार को बाईपास कर रहे हैं.'

मनीष सिसोदिया का एलजी से सवाल- आपने बीजेपी के घोटालों की क्यों नहीं कराई जांच?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) को एक और चिट्ठी लिखी है. नगर निगम (Municipal Corporation) में 6000 के 'घोटाले' को लेकर मनीष सिसोदिया ने LG वीके सक्सेना पर निशाना साधा है. चिट्ठी में सिसोदिया ने पूछा- 'उपराज्यपाल साहब, बीजेपी की एमसीडी में हुए 6 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के आदेश आपने क्यों नहीं दिए? मैंने 2 महीने पहले बीजेपी की नगर निगम द्वारा 6000 करोड़ के घोटाले को लेकर सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी लिखी थी. आपने बीजेपी द्वारा किए गए 6000 करोड़ के घोटालों पर कोई ध्यान नहीं दिया.'

मनीष सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, 'आपने मेरे घर सीबीआई के छापे डलवाए. आपको मेरी जांच करा कर कुछ नहीं मिला. आपका ध्यान सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों में हस्तक्षेप करना रोज झूठी जांच कराना रह गया है.' सिसोदिया ने कहा, 'हमारी सरकार कट्टर ईमानदार है और ये किसी भी जांच से नहीं डरती.' सिसोदिया ने एलजी से कहा, 'आपसे अनुरोध है कि बीजेपी की MCD द्वारा किये गए 6000 करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दें.'

इससे पहले सिसोदिया ने एलजी के नाम लिखी पहली चिट्ठी में उनपर कई आरोप लगाए थे. सिसोदिया ने कहा था, 'उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार को बाईपास कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के खिलाफ सभी जांचें गैरकानूनी और असंवैधानिक हैं.'

सिसोदिया ने एलजी को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन, पुलिस, पब्लिक ऑर्डर और सर्विसेज के अलावा अन्य किसी भी मामले में आदेश देने का आपको अधिकार नहीं है. आपके सभी आदेश राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने दावा किया कि अबतक किसी भी जांच में कुछ नहीं निकला. आपसे आग्रह है कि आप संविधान के अनुरूप कार्य करें.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com