रविवार को बाहरी दिल्ली के सिरसपुर इलाके में किराए के मकान में एक दंपत्ति का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. दंपति का एक बेटा था, जिसने लगभग नौ साल पहले शादी की थी. उनके बेटे का कोई बच्चा नहीं था और इसे लेकर डिप्रेशन में थे.
मृतक कमलेश और उनकी पत्नी उषा सिरसपुर में अपने घर पर बेहोशी की हालत में पड़े थे. जहां वे 3 दिन पहले ही किराये पर आए थे. पुलिस के मुताबिक रविवार को जब उनके दामाद उनसे मिलने आए तो उन्होंने दोनों को बेहोश पड़ा पाया और एक जांच में पाया गया कि दंपति ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था.
कमलेश अलीपुर के एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड था और उसकी पत्नी एक निजी कंपनी में काम कर रही थी. पुलिस का कहना है कि दंपति का उनके बेटे के साथ झगड़ा हुआ था, क्योंकि बेटे की कोई संतान नहीं थी, इसी से नाराज़ होकर कमलेश बेटे से अलग होकर उसी इलाके में किराए के घर में आ गए थे ,बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा के मुताबिक इस मामले में जांच जारी है.
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ : 1860-2662-345 / 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं