विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

अरविंद केजरीवाल की नीले रंग की वैगनआर हुई चोरी, जानें यह कार क्यों रही है चर्चा में

2014 में यह कार खूब सुर्खियों में रही थी जब दिल्‍ली पुलिस के विवादास्‍पद खिलाफ प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल इस कार का इस्‍तेमाल कैंप करने और सोने के लिए भी करते थे.

अरविंद केजरीवाल की नीले रंग की वैगनआर हुई चोरी, जानें यह कार क्यों रही है चर्चा में
अरविंद केजरीवाल की नीली वैगनआर चोरी
नई दिल्ली:

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीले रंग की मशहूर वैगन आर कार के चोरी हो जाने की खबर है, वो भी दिल्‍ली सचिवालय के सामने से. सीएम की यह कार 'आप मोबाइल' भी कहा जाता था और 2014 में यह कार खूब सुर्खियों में रही थी जब दिल्‍ली पुलिस के विवादास्‍पद खिलाफ प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल इस कार का इस्‍तेमाल कैंप करने और सोने के लिए भी करते थे.

जल्द कम हो सकता है मेट्रो किराया

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी की छवि से जुड़ चुकी नीले रंग की कार इन दिनों आप का एक कार्यकर्ता इस्तेमाल करता था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कार दिल्ली सचिवालय के बाहर खड़ी की गई थी. रात करीब 1 बजे यह गायब हो गई.’ सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी.

शिक्षा ऋण योजना को मंजूरी देने को लेकर केजरीवाल ने एलजी को ट्वीट कर किया शुक्रिया अदा

इसी नीली वैगनआर में बैठकर राजनीति की शुरुआत की. पहली बार दिल्ली के सीएम बनने 28 दिसंबर 2013 को इसी नीली वैगन आर कार में बैठकर गए. 2005 का मॉडल था, आम आदमी पार्टी को यह कार दान में मिली थी. 2014 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद केजरीवाल ने इसमें चलना छोड़ दिया. अरविंद केजरीवाल ने अक्सर इसके खराब खराब होने के चलते छोड़ दिया.

जानिए अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा, मैं मुख्यमंत्री हूं, आतंकवादी नहीं

पार्टी के नेता और वालंटियर इसका इस्तेमाल ज़रूरत पड़ने पर करते थे. फिलहाल पार्टी की यूथ विंग की इंचार्ज वंदना सिंह इसका इस्तेमाल कर रही थीं. वंदना सिंह ने करीब 11:45 पर दिल्ली सचिवालय के सामने गाड़ी खड़ी की. करीब 2:30 बजे लौटी तो गाड़ी नहीं मिली.सीसीटीवी में दोपहर 1:04  मिनट पर गाड़ी चोरी होती दिखी. दिल्ली सचिवालय दिल्ली सरकार का हेड क्वार्टर है.


दिल्ली सचिवालय में तीसरी मंजिल पर सीएम केजरीवाल का दफ्तर है. दिल्ली सचिवालय एक VIP इलाका है और यहां पुलिस तैनात रहती है. करीब 500 मीटर पर दिल्ली पुलिस का हेड क्वार्टर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com