राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3812 नये मामले सामने आये जबकि 37 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों का आंकड़ा 4982 पर पहुंच गया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
पिछले पांच दिन में यह पहला मौका है जब राजधानी में एक दिन में चार हजार से कम मामले सामने आये हैं. इससे पहले शहर में लगातार पांच दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले सामने आये थे. दिल्ली में शनिवार को 4,071 मामले, शुक्रवार को 4,127 मामले, बृहस्पतिवार को 4,432 मामले, बुधवार को 4,473 जबकि मंगलवार को 4,263 मामले सामने आये थे.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 2,46,711 हो गयी है जिसमें से 2,09,632 मरीज या तो ठीक हो चुके है या फिर प्रदेश से बाहर चले गये हैं. पिछले दस दिन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने करीब 5.92 लाख जांच की हैं और औसतन यहां हर रोज 59,000 जांच हुयी हैं.
दिल्ली में 10 सितंबर तक कुल 19,62,120 जांच की गयी थी जो रविवार तक बढ़ कर 25,55,007 हो गई हैं. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मध्य अगस्त से अब तक 190 फीसदी बढ़ गयी है. राजधानी में 18 अगस्त को 11,068 मरीजों का इलाज चल रहा था जो बढ़ कर रविवार को 32,097 हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं