प्रतीकात्मक फोटो.
- साइबर अपराध करने वाले अधिकतर लोग युवा और कॉलेज छात्र
- स्वयं के नैतिक रूप से सही होने का दावा करता है हर हैकर
- छठी कक्षा का छात्र भी जानता है वाई फाई पासवर्ड हैक करना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हर 10 मिनट में एक साइबर अपराध होता है और वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में ऐसी 22,782 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं.
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एवं सलाहकार रक्षित टंडन ने ऐमेटी विश्वविद्यालय के नोएडा कैम्पस में ‘‘साइबरस्पेस में चुनौतियां’’ विषय पर आयोजित एक पैनल चर्चा में यह जानकारी साझा की. दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं ऐमेटी बिजनेस स्कूल ने इस समारोह का आयोजन किया.
VIDEO : गूगल के एकाउंट हैक
टंडन ने कहा, ‘‘साइबर अपराध करने वाले अधिकतर लोग युवा और कॉलेज छात्र हैं. इन दिनों छठी कक्षा का छात्र भी जानता है कि वाई फाई पासवर्ड कैसे हैक करना है और ऐसा हर हैकर स्वयं के नैतिक रूप से सही होने का दावा करता है, लेकिन देश के कानून के अनुसार ऐसा नहीं है.’’ इस अवसर पर सीबीआई निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ कर्नल पंकज वर्मा, साइबर कानून एवं ई वाणिज्य के क्षेत्र में विशेषज्ञ वकील पवन दुग्गल ने भी अपने विचार साझा किए.
(इनपुट भाषा से)
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एवं सलाहकार रक्षित टंडन ने ऐमेटी विश्वविद्यालय के नोएडा कैम्पस में ‘‘साइबरस्पेस में चुनौतियां’’ विषय पर आयोजित एक पैनल चर्चा में यह जानकारी साझा की. दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं ऐमेटी बिजनेस स्कूल ने इस समारोह का आयोजन किया.
VIDEO : गूगल के एकाउंट हैक
टंडन ने कहा, ‘‘साइबर अपराध करने वाले अधिकतर लोग युवा और कॉलेज छात्र हैं. इन दिनों छठी कक्षा का छात्र भी जानता है कि वाई फाई पासवर्ड कैसे हैक करना है और ऐसा हर हैकर स्वयं के नैतिक रूप से सही होने का दावा करता है, लेकिन देश के कानून के अनुसार ऐसा नहीं है.’’ इस अवसर पर सीबीआई निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ कर्नल पंकज वर्मा, साइबर कानून एवं ई वाणिज्य के क्षेत्र में विशेषज्ञ वकील पवन दुग्गल ने भी अपने विचार साझा किए.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं