हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)
- अदालत ने गिलानी के दामाद की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
- एनआईए ने कहा, एक सप्ताह के भीतर आरोपपत्र दायर करेगी.
- अदालत ने एजेंसी का आग्रह स्वीकार किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि वह कश्मीर घाटी में आतंकी फंडिंग के मामले में हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद और अन्य लोगों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर आरोपपत्र दायर करेगी. इसके साथ ही अदालत ने मामले में आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का एजेंसी का आग्रह स्वीकार कर लिया. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि अल्ताफ फंटूश के नाम से जाने जाने वाले गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह और अन्य के खिलाफ मामले की जांच निष्कर्ष के चरण में है. माना जा रहा है कि बंद कमरे में सुनवाई के दौरान एनआईए ने अदालत से कहा, ‘मामले में अंतिम रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी.’ अदालत ने मामले में आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का एजेंसी का आग्रह स्वीकार कर लिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं