विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

वकील ने रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप लगाया

वकील ने रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप लगाया
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के रूपनगर थाने में एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' ने तिरंगे का अपमान किया.

वकील गौरव गुलाटी ने 'कोल्डप्ले' और इस बैंड के कलाकार क्रिस मार्टिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने आरोप लगाया, ''वे राष्ट्र ध्वज को अपनी जींस के पीछे लपेटकर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं जो राष्ट्र ध्वज का अपमान है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल, कोल्‍ड प्‍ले, क्रिस मार्टिन, Global Citizen Festival, Chris Martin, Coldplay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com