विज्ञापन
This Article is From May 03, 2017

CCTv में कैद हुई सेंधमारी, और कैद हुआ दिल्ली पुलिस का इंस्टेंट ऑपरेशन

CCTv में कैद हुई सेंधमारी, और कैद हुआ दिल्ली पुलिस का इंस्टेंट ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस ने मौके पर ही चोरों को पकड़ लिया.
  • दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके की घटना
  • पतंजलि की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम
  • पीसीआर में तैनात एएसआई महेंद्र और कॉन्स्टेबल अमित ने चोरों को पकड़ा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में रोहतक रोड पर 1 मई की सुबह करीब 3.30 बजे के आसपास पतंजलि की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए 1 बदमाश विनीत को सेंट्रल जोन में पीसीआर में तैनात एएसआई महेंद्र और कॉन्स्टेबल अमित ने पकड़ा. 

सीसीटीवी की फुटेज में साफ दिखाई दिया है कि कैसे वारदात को अंजाम देने आए बदमाश पीसीआर की आवाज़ सुन कर कार में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे है और इस कोशिश में वो पीछे वाली कार को भी टक्कर मार देते हैं. पर जब भागने की कोशिश नाकामयाब होती दिखती है तो बदमाश कार से उतर कर फरार हो जाते हैं. 

कार की ड्राइवर सीट पर बैठा विनीत पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है. पुलिस के मुताबिक बदमाश पतंजलि की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सके. बदमाश के पास से जो सामान बरामद हुआ है वो पहले की हुई किसी चोरी का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com