देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक बिल्डर क लड़की के बीच बहस हो जाती है. बहस के दौरान प्रपर्टी डिलर अपना आपा खो देता है और लड़की को एक जोरदार थप्पड़ मारता है. थप्पड़ इतना जोरदार होता है कि लड़की नीचे गिर जाती है, जिसके कारण उसे काफी चोट लग जाती है.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला 25 जुलाई है. दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में ये घटना घटी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिल्डर और लड़की के बीच बहस होती है. बहस के दौरान लड़की को बिल्डर जोरदार थप्पड़ मारता है, जिससे जमीन के नीचे गिर जाती है.
दिल्ली : बिल्डर ने मारा थप्पड़, 6 फीट की ऊंचाई से गिरी लड़की
— NDTV India (@ndtvindia) July 27, 2024
दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक नाबालिक बच्ची को छत से फेंकने का वीडियो सामने आया है.वायरल वीडियो में एक नाबालिक लड़की एक बिल्डर से झगड़ा कर रही है. इसी बीच बिल्डर ने नाबालिक लड़की को थप्पड़ मारा और वह करीब 6 फीट की… pic.twitter.com/vVMeQMtOQC
पिछले वर्ष महिलाओं के खिलाफ मामलों में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और यह हमला राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक होने वाले अपराधों में से एक है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले साल महिलाओं के खिलाफ 14,158 अपराध दर्ज किए गए. डेटा ने भारत में महिला सुरक्षा की एक गंभीर तस्वीर पेश की, जिसमें हर घंटे 50 से अधिक मामले दर्ज किए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं