विज्ञापन
This Article is From May 28, 2018

IGI एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ ब्रिटिश महिला गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कथित रूप से फर्जी टिकट लेकर टर्मिनल क्षेत्र में पहुंच जाने को लेकर ब्रिटेन की एक महिला को पकड़ा गया है.

IGI एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ ब्रिटिश महिला गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कथित रूप से फर्जी टिकट लेकर टर्मिनल क्षेत्र में पहुंच जाने को लेकर ब्रिटेन की एक महिला को पकड़ा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल के कर्मियों ने कल साढ़े दस बजे एफएच थॉमस को पकड़ा जब वह टर्मिनल 3 बिल्डिंग से जाने वाली थी.

यह भी पढ़ें :  आईजीआई पर जाली टिकट के साथ अफगान नागरिक गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि उसे रोका गया और उससे सवाल जवाब किया गया, क्योंकि यात्रियों को टर्मिनल क्षेत्र से बाहर निकलने की आम तौर पर इजाजत नहीं होती है. उन्होंने बताया कि ब्रिटिश नागरिक ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़ने आई थी और उसने टर्मिनल क्षेत्र में घुसने के लिए रद्द टिकट का इस्तेमाल किया. उसके पति और बच्चे लंदन जा रहे थे.

VIDEO : मछली बाज़ार बना IGI का T3 टर्मिनल


उन्होंने बताया कि महिला को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया, क्योंकि उसका टिकट फर्जी यात्रा दस्तावेज था. उस पर अनाधिकार अतिक्रमण का आरोप लगाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com