प्रतीकात्मक तस्वीर
गुड़गांव:
गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेस के निकट एक होटल में शादी समारोह के दौरान दुल्हन के 80 लाख रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषणों से भरा बैग चोरी हो गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात होटल लीला एम्बियंस में हुई और रविवार सुबह मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया.
इस घटना को लेकर पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि होटल के बॉलरूम से गहने से भरा बैग लापता हुआ. नोएडा के सेक्टर 45 के रहने वाले एस डी भूषण ने होटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा कि होटल के कई सीसीटीवी कैमरे या तो काम नहीं कर रहे था या फिर उनका दायरा बेहद सीमित था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस घटना को लेकर पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि होटल के बॉलरूम से गहने से भरा बैग लापता हुआ. नोएडा के सेक्टर 45 के रहने वाले एस डी भूषण ने होटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा कि होटल के कई सीसीटीवी कैमरे या तो काम नहीं कर रहे था या फिर उनका दायरा बेहद सीमित था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं