विज्ञापन

समलैंगिक डेटिंग ऐप 'ग्रिंडर' के जरिए ब्लैकमेलिंग का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Dating App Grindr: इस तरह के ऐप से पुलिस ने सावधान रहने की अपील की है. कई लोग तो अपने साथ हुई वारदात भी शर्म से रिपोर्ट नहीं कर पाते.

समलैंगिक डेटिंग ऐप 'ग्रिंडर' के जरिए ब्लैकमेलिंग का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
Gay Dating App Grindr: नोएडा पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Blackmailing Exposed Through Gay Dating App Grindr: नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप 'ग्रिंडर' के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करने ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पहले ऐप पर दोस्ती करते, फिर अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ितों से मोटी रकम वसूलते थे. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, आरोपी पीड़ितों से ग्रिंडर ऐप के जरिए संपर्क करते और मिलने का प्रस्ताव रखते. मुलाकात के बाद, वे पीड़ित को समलैंगिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते और चोरी-छुपे उनका वीडियो शूट कर लेते. बाद में, इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जाता था.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इसी तरीके से कई लोगों को अपना शिकार बनाया. चूंकि पीड़ित समाज के डर से सामने नहीं आते थे, आरोपी लंबे समय से इस कृत्य को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से कुछ में आपत्तिजनक वीडियो मौजूद हैं. अन्य पीड़ितों की पहचान की जा रही है, और पुलिस को उम्मीद है कि जांच के दौरान और भी मामले सामने आ सकते हैं.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा, डेटिंग ऐप्स के माध्यम से धोखाधड़ी और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति से मिलने और निजी जानकारी साझा करने में सावधानी बरतें. नोएडा पुलिस ने अन्य संभावित पीड़ितों से सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तेजी से जांच और सख्त कार्रवाई की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com