दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के पहले वर्चुअल स्कूल की बुधवार को शुरुआत की. देशभर के छात्र इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं. ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल' (डीएमवीएस) के दाखिले बुधवार को शुरू हो गए. यह स्कूल नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए होगा.
केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत भर के छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें नीट, सीयूईटी तथा जेईई की परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ कौशल आधारित अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे. '
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला ‘वर्चुअल स्कूल' शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.
.@ArvindKejriwal सरकार के दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल के साथ,बच्चे अब देश में कही से भी और कभी भी, ऑनलाइन पोर्टल व लाइव क्लासेस से दिल्ली सरकार की वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन पा सकेंगे। JEE-NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे
— Manish Sisodia (@msisodia) August 31, 2022
अच्छी शिक्षा के लिए समय की कमी व दूरी अब बाधा नही बनेंगी https://t.co/I7IyO1nRvJ pic.twitter.com/WGXuGb5dPN
उन्होंने कहा, ‘कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल के दूर होने या अन्य कारणों के चलते स्कूल नहीं जा सकते. कई माता-पिता अपनी बेटियों को शिक्षा नहीं दिलाते क्योंकि वे उन्हें बाहर नहीं भेजना चाहते. हम यह वर्चुअल स्कूल शुरू कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे बच्चे शिक्षित हों. यह स्कूल उन ऑनलाइन कक्षाओं से प्रेरित है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण आवश्यक हो गई थीं.'
केजरीवाल ने कहा कि कक्षाएं ऑनलाइन होंगी और रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी ऑनलाइन साझा किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं