(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में 'हवा की खराब गुणवत्ता' की वजह से विमानन कंपनी युनाइटेड एयरलाइंस ने अस्थायी रूप से दिल्ली की उड़ानें रद्द कर दी है. अमेरिका की विमानन कंपनी युनाइटेड एयरलाइंस संभंवत पहली ऐसी विमानन कंपनी है, जिसने वायु प्रदूषण के मद्देनजर शहर में परिचालन रद्द किया है. कंपनी का कहना है कि हाल के दिनों में दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हुई है, जिसने अधिकारियों को आपातकालीन कदमों का सहारा लेने के लिए मजबूर किया है.
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई, धुंध से मिल सकती है राहत
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने शनिवार को बयान में कहा, 'दिल्ली में हवा की गुणवत्ता को देखते हुए युनाइटेड ने नेवार्क-दिल्ली उड़ान को अस्थाई रूप से रद्द किया है और वर्तमान में उन ग्राहकों के लिए छूट नीतियां पेश की है जो दिल्ली से या दिल्ली से होकर यात्रा कर रहे हैं.'
VIDEO : आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने प्रदूषण से बचाव के लिए बनाया नैजोफिल्टर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई, धुंध से मिल सकती है राहत
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने शनिवार को बयान में कहा, 'दिल्ली में हवा की गुणवत्ता को देखते हुए युनाइटेड ने नेवार्क-दिल्ली उड़ान को अस्थाई रूप से रद्द किया है और वर्तमान में उन ग्राहकों के लिए छूट नीतियां पेश की है जो दिल्ली से या दिल्ली से होकर यात्रा कर रहे हैं.'
VIDEO : आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने प्रदूषण से बचाव के लिए बनाया नैजोफिल्टर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं