विज्ञापन

दिल्ली चुनाव को लेकर AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

आप के नेताओं ने बताया कि सूची में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, विधायक दिलीप पांडे, गुलाब सिंह और ऋतुराज झा भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, रघुविंदर शौकीन, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत सहित आप सरकार के सभी मंत्री भी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.

दिल्ली चुनाव को लेकर AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
केजरीवाल, सुनीता, आतिशी, मान दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' के स्टार प्रचारक
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जो पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. इस लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं. आप की स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा, दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, राज्यसभा सांसद राघव चड्डा और संजय सिंह के नाम शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भी पार्टी स्टार प्रचारक होंगे.

संख्या 'आप' के स्टार प्रचारकों के नाम
1अरविंद केजरीवाल
2 आतिशी
3सुनीता केजरीवाल
4भगवंत मान
5सौरभ भारद्वाज
6गोपाल राय
7राज्यसभा सांसद राघव चड्डा
8 संजय सिंह
9हरभजन सिंह
10दिलीप पांडे

आप के नेताओं ने बताया कि सूची में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, विधायक दिलीप पांडे, गुलाब सिंह, रघुविंदर शौकीन, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत, ऋतुराज झा भी शामिल हैं. 

कांग्रेस की और से ये हैं स्टार प्रचारक

इससे पहले, कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, देवेंद्र यादव, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत 40 नेताओं को शामिल किया गया है.

बीजेपी के होंगे ये स्टार प्रचारक

बीजेपी की ओर से सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के चुनावी रण में होगी सीएम योगी की एंट्री, इस दिन से करेंगे चुनाव प्रचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com