विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2018

दिल्ली विधानसभा के 25 साल : उत्सव में शामिल नहीं होंगे आडवाणी, कांग्रेस ने भी किया बहिष्कार

सहमति देने और कार्ड में नाम छपने के बाद बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया

दिल्ली विधानसभा के 25 साल : उत्सव में शामिल नहीं होंगे आडवाणी, कांग्रेस ने भी किया बहिष्कार
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली विधानसभा के रजत जयंती उत्सव में शामिल नहीं होंगे.
  • दिल्ली मेट्रोपॉलिटन काउंसिल के पहले चेयरमैन थे आडवाणी
  • कांग्रेस ने भी सरकार के उत्सव का बहिष्कार कर दिया
  • 15 साल सीएम रहीं शीला दीक्षित को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली की विधानसभा की रजत जयंती पर आयोजित किए जा रहे उत्सव को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को एक के बाद एक निराशा का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने से इनकार कर दया है. कांग्रेस ने भी इस उत्सव का बहिष्कार कर दिया है.

दिल्ली विधानसभा के 25 साल पूरे होने पर 15 दिसंबर को उत्सव मनाया जाएगा. इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली मेट्रोपॉलिटन काउंसिल के पहले चेयरमैन लालकृष्ण आडवाणी को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था लेकिन सहमति देने के बाद और कार्ड में नाम छपने के बाद आडवाणी ने इस कार्यक्रम में आने से मना कर दिया है.

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी कांग्रेस से करेगी गठबंधन! दिल्ली सरकार के वकील ने बताया फॉर्मूला

अब दिल्ली कांग्रेस ने भी इस रजत जयंती समारोह का बहिष्कार कर दिया है. कांग्रेस की दलील है कि 25 साल की विधानसभा में 15 साल जो शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उनको बुलाया जाना चाहिए था लेकिन नहीं बुलाया गया. इसलिए कांग्रेस इसका बहिष्कार कर रही है.

VIDEO : दुनिया विज्ञान पर बात करती है, हम हनुमानजी की जाति पर

अब आदमी पार्टी इस उत्सव में अकेली पड़ती दिखाई दे रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com