दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि स्वाइन फ्लू से इस साल राष्ट्रीय राजधानी में 12 लोगों की जान चली गयी जिनमें आठ रोगी दिल्ली निवासी थे. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक आंकड़े जारी किये. हालांकि उनके दिये आंकड़े शहर के अनेक अस्पतालों से सामने आये आंकड़ों से मेल नहीं खाते.
जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘12 अक्टूबर तक यहां स्वाइन फ्लू के कुल 2818 मामले सामने आये जिनमें से 620 रोगी दूसरे राज्यों के थे. शहर में स्वाइन फ्लू से मौत के 12 मामले सामने आये जिनमें से आठ रोगी दिल्ली के नागरिक थे और बाकी दूसरे राज्यों से थे.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘12 अक्टूबर तक यहां स्वाइन फ्लू के कुल 2818 मामले सामने आये जिनमें से 620 रोगी दूसरे राज्यों के थे. शहर में स्वाइन फ्लू से मौत के 12 मामले सामने आये जिनमें से आठ रोगी दिल्ली के नागरिक थे और बाकी दूसरे राज्यों से थे.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)