विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

Yuga Labs पर कस्टमर्स को ठगने का आरोप

इस मामले में दावा किया गया है कि फर्म ने BAYC NFT और इसके नेटिव टोकन ApeCoin के प्राइसेज को बढ़ाने के लिए सेलेब्रिटीज को अपने साथ जोड़ा था

Yuga Labs पर कस्टमर्स को ठगने का आरोप
फर्म की BAYC सीरीज में लगभग 10,000 NFT हैं

लोकप्रिय नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) सीरीज BAYC से जुड़ी Yuga Labs पर एक लॉ फर्म ने कस्टमर्स के साथ धोखा करने के आरोप में कानूनी मामला दायर करने की तैयारी की है. इस मामले में दावा किया गया है कि फर्म ने BAYC NFT और इसके नेटिव टोकन ApeCoin के प्राइसेज को बढ़ाने के लिए सेलेब्रिटीज को अपने साथ जोड़ा था. BAYC सीरीज में लगभग 10,000 NFT हैं और इनमें से कुछ का प्राइस 22,72,620 डॉलर तक गया है.

इस मामले का बड़ा कारण ApeCoin के प्राइस में वोलैटिलिटी है. यह 26.70 डॉलर के हाई पर पहुंचने के बाद 82 प्रतिशत से अधिक गिरकर पिछले महीने के अंत में लगभग 4.66 डॉलर पर था. इससे पहले मार्च में BAYC NFT के प्राइस में 25 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई थी. Yuga Labs के दो अन्य लोकप्रिय NFT कलेक्शंस खरीदने का BAYC के प्राइस पर असर पड़ा था. लॉ फर्म Scott+Scott ने बताया है कि जून के अंत तक ये प्राइस काफी कम हो गए थे. इस बारे में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है, "Yuga Labs के बायर्स को गलत तरीके से फर्म के बनाए गए BAYC NFT और ApeCoin जैसे प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए खींचा गया था. फर्म ने इन प्रोडक्ट्स के प्राइसेज को बढ़ाने के लिए सेलेब्रिटीज और एंडोर्समेंट्स का इस्तेमाल किया था." 

Yuga Labs को ApeCoin टोकन्स का एक हिस्सा एलोकेट किया गया है लेकिन यह टोकन Yuga Labs से नहीं जुड़ा क्योंकि इसे ApeCoin DAO ने क्रिएट किया है. ApeCoin DAO अपनी कम्युनिटी को ब्लॉकचेन गेम्स डिजाइन करने और फिजिकल और वर्चुअल मर्चेंडाइज बनाने में मदद करता है. 

कुछ लोगों का मानना है कि ApeCoin से अलग रहने का Yuga Labs का फैसला डीसेंट्रलाइजेशन की ओर इसका एक कदम है, जबकि कुछ अन्य मानते हैं कि Yuga Labs ने SEC की रेगुलेटरी सख्ती से बचने के लिए इससे दूरी बनाई है. ApeCoin और   DAO का Yuga Labs और इसके BAYC के साथ कोई सीधा जुड़ाव नहीं है लेकिन इसके बावजूद ये जुड़े हैं और इसी वजह से BAYC NFT होल्डर्स को फ्री ApeCoin मिले हैं और यह BAYC इकोसिस्टम का मुख्य टोकन होगा. ApeCoin क्रिएट करने वाली टीम मानती है कि एक मीम कॉइन है. इसके साथ ही यह इससे जुड़ा एक इकोसिस्टम तैयार करने की भी कोशिश कर रही है. इस कॉइन का इस्तेमाल करने वाली सर्विसेज में MonkeyFirm NFT प्लेटफॉर्म, एक डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज और गेमिंग प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Law, BAYC, Customers, Market, Prices, NFT, क्रिप्टो, धोखा, नॉन-फंजिबल टोकन, कस्टमर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com