अमेरिकी इनवेस्टमेंट फंड BlackRock के चेयरमैन और CEO, Larry Fink का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध से क्रिप्टोकरेंसीज के इस्तेमाल में तेजी आ सकती है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस के सेटलमेंट के लिए क्रिप्टोकरेंसीज एक बड़ा टूल बन सकता है. उन्होंने इनवेस्टर्स को लिखे लेटर में देशों, कंपनियों और क्लाइंट्स के लिए यूक्रेन पर रूस के हमले के असर की जानकारी दी. उन्होंने युद्ध से एनर्जी की सप्लाई की स्थिति के बारे में भी बताय.
Fink ने कहा कि क्लाइंट्स की दिलचस्पी बढ़ने के कारण BlackRock डिजिटल करेंसीज और स्टेबलकॉइन्स के बारे में स्टडी कर रहा है. उन्होंने लेटर में लिखा है, "युद्ध के कारण बहुत से देश करेंसी पर अपनी निर्भरता का दोबारा मूल्यांकन करेंगे." Fink ने बताया कि युद्ध की शुरुआत से पहले भी कुछ देश डिजिटल करेंसीज के इस्तेमाल पर विचार कर रहे थे. उन्होंने इसके लिए अमेरिका के फेडरल रिजर्व का उदाहरण दिया जो एक सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के बारे में स्टडी कर रहा है. Fink ने कहा कि सोच समझकर डिजाइन किया गया एक ग्लोबल डिजिटल पेमेंट सिस्टम मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार की समस्याओं को कम कर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस के सेटलमेंट में तेजी ला सकता है. इसके साथ ही ट्रांजैक्शन की कॉस्ट भी कम हो सकती है.
लेटर में Fink ने आगे कहा है, "क्लाइंट्स की दिलचस्पी बढ़ने के कारण, BlackRock ने डिजिटल करेंसीज, स्टेबलकॉइन्स और इनसे जुड़ी टेक्नोलॉजी की स्टडी शुरू की है. इससे यह समझा जा सकेगा कि ये कैसे हमारे क्लाइंट्स की जरूरतों को पूरा कर सकती हैं." BlackRock ने इससे पहले भी कहा था कि वह अपने इनवेस्टर्स के लिए क्रिप्टो ट्रेडिंग की पेशकश करने की योजना बना रहा है. Fink ने दो वर्ष पहले बताया था कि बिटकॉइन की बढ़ती लोकप्रियता यह संकेत हो सकती है कि ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम में क्रिप्टोकरेंसी के लिए जगह बनने की संभावना है.
अमेरिका के एक बड़े इनवेस्टमेंट बैंक Cowen ने एक क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल एसेट्स डिविजन बनाई है. Cowen Digital कही जाने वाली यह यूनिट इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग की पेशकश करेगी. इसके साथ ही अन्य फर्मों के साथ पार्टनरशिप के जरिए कस्टडी सॉल्यूशंस भी दिए जाएंगे. Cowen ने बताया कि बैंक नई डिविजन शुरू करने से पहले ही क्लाइंट्स की ओर से कई महीनों से क्रिप्टो ट्रेडिंग कर रहा है. बैंक ने कहा कि नई डिविजन से इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स को डिजिटल एसेट इकोसिस्टम का सुरक्षित एक्सेस मिलेगा.
This Article is From Mar 25, 2022
रूस-यूक्रेन युद्ध से बढ़ सकता है क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल, BlackRock के CEO की राय
Fink ने कहा कि क्लाइंट्स की दिलचस्पी बढ़ने के कारण BlackRock डिजिटल करेंसीज और स्टेबलकॉइन्स के बारे में स्टडी कर रहा है
- Written by: राधिका पाराशर
- क्रिप्टोकरेंसी
-
मार्च 25, 2022 18:45 pm IST
-
Published On मार्च 25, 2022 18:45 pm IST
-
Last Updated On मार्च 25, 2022 18:45 pm IST
-
BlackRock डिजिटल करेंसीज और स्टेबलकॉइन्स के बारे में स्टडी कर रहा है